
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया (AI) की सुविधाओं पर असंतोष जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने बताया कि भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान उन्हें टूटी और अंदर धंसी हुई सीट मिली।
क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा:
- “मुझे लगा था कि एयर इंडिया में सुविधाएं अच्छी होंगी, लेकिन यह मेरा भ्रम निकला।”
- “विमानकर्मियों ने बताया कि सिर्फ मेरी सीट ही नहीं, बल्कि कई सीटें खराब हैं।”
- “पूरा पैसा लेकर यात्रियों को टूटी सीट पर बैठाना अनैतिक है।”
एयर इंडिया पर सवाल
शिवराज चौहान के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की व्यवस्थाओं को लेकर बहस छिड़ गई है। यात्रियों ने भी अपनी असुविधाओं के अनुभव साझा किए। हालांकि, एयर इंडिया की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।