अयोध्या में SHO ने वकील को पीटा, नाराज वकीलों ने थाने का किया घेराव, पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अयोध्या में वकील और पुलिस के विवाद के मामले में आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका मिश्र के नेतृत्व में थाना रौनाही का घेराव किया और एसएचओ संतोष सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय से सैकड़ों की संख्या में वकीलों का जत्था हाईवे पर स्थित जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर रौनाही थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल बता दें कि कल 5 नवंबर को कचहरी के पास रोड जाम कर एसएचओ संतोष सिंह के खिलाफ वकील कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एसएचओ संतोष सिंह पर 3 वकीलों की पिटाई का आरोप है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका मिश्र ने बताया कि पुलिस के भड़काने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और दीवार गिरा दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों वकीलों की पिटाई कर दी।

वहीं दूसरी तरफ सीओ सदर डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि वकीलों का आरोप बेबुनियाद है। पुलिस ने किसी को नहीं पीटा, वकील खुद गिर रहे थे जमीन पर और शोर मचा रहे थे।इसका वीडियो मीडिया को भी उपलब्ध कराया गया है।

दरअसल थाना रौनाही के शेखपुर जाफर गांव में जमीन के विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया इसमें एक पक्ष दो सगे भाई वकील थे और तीसरे उनके दोस्त जो उनकी मदद करने पहुंचे थे। आरोप है कि कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मौके पर रौनाही पुलिस पहुंची और वकीलों की पिटाई कर दी जबकि पुलिस द्वारा मीडिया को उपलब्ध कराए गए वीडियो में वकील खुद जमीन पर गिर रहे हैं और शोर मचा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button