BRD मेडिकल कॉलेज में हैरान कर देने वाला मामला,11 साल से फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा MBBS छात्र

गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक MBBS छात्र पिछले 11 सालों से एक ही क्लास में फंसा हुआ है। इस छात्र का नाम श्रीकांत सरोज है, जो 2014 में एससी कैटेगरी में एडमिशन लेने के बाद से हर साल एग्जाम छोड़कर वही क्लास दोबारा से एडमिशन लेता है।

श्रीकांत ने पहले ही साल में सभी सब्जेक्ट्स में फेल होने के बाद कभी भी परीक्षा नहीं दी और हर साल इसी फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा है। इसके अलावा, वह पिछले 11 सालों से कॉलेज के हॉस्टल रूम पर कब्जा जमाए हुए है और कॉलेज प्रशासन इस छात्र की हरकतों से परेशान है।

कॉलेज प्रशासन के लिए यह मामला चिंता का विषय बन चुका है, क्योंकि श्रीकांत सरोज की लगातार क्लास में वापसी और परीक्षा छोड़ने से कॉलेज के नियमों की गंभीर अवहेलना हो रही है। प्रशासन अब इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहा है, लेकिन छात्र की यह अनूठी हरकत कॉलेज की छवि पर सवाल उठा रही है।

Related Articles

Back to top button