ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे, हिन्दु पक्ष के वकील ने दी जानकारी !

वाराणसी के ज्ञानवापी केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ज्ञानवापी ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ) सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई. दोनों पक्षों को एएसआई की रिपोर्ट सौंपी गई.

Desk : वाराणसी के ज्ञानवापी केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ज्ञानवापी ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ) सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई. दोनों पक्षों को एएसआई की रिपोर्ट सौंपी गई. एएसआई (ASI) सर्वे की स्टडी रिपोर्ट 839 पन्ने की है. हिंदू, मुस्लिम पक्ष को रिपोर्ट की सर्टिफाइड कॉपी मिली.

बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ) सर्वे की रिपोर्ट सामने आई है. ऐसे में हिन्दु पक्ष के वकील विष्णुशंकर जैन रिपोर्ट पढ़ कर जानकारी सर्वाजनिक की है. जबकी दोनों पक्षों को ASI की रिपोर्ट सौंपी गई है. इस ASI सर्वे की स्टडी रिपोर्ट 839 पन्ने की है. जिसमें रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाजनिक कर बताया गया है कि मस्जिद का गुंबद महज 350 साल पुराना है. और यह पश्चिमी दीवार नागर शैली में बनी है.

ऐसे में एएसआई (ASI) सर्वे के अनुसार बताया गया है कि इसकी दीवार 5 हजार साल पहले बनी. दीवार के नीचे 1 हजार साल पुराने अवशेष है. जांच में हनुमान और गणेश की खंडित मूर्तियां मिली है. और दीवार पर त्रिशुल की आकृति मौजूद है. मस्जिद में औरंगजेब काल का शिलापट मिला है. दरअसल ज्ञानवापी मामले में ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ) सर्वे 100 दिन से अधिक चला था. जिसकी रिपोर्ट आज हिन्दु पक्ष के वकील विष्णुशंकर जैन रिपोर्ट पढ़ कर जानकारी सर्वाजनिक की है.

Related Articles

Back to top button