Gyanvapi Case:  सर्वे रिपोर्ट में हुए चौकाने वाले खुलासे, गुंबद के नीचे खंभे में मिला स्वास्तिक चिन्ह

ज्ञानवापी सर्वे मामले पर आज सौंपी गई रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। बताया जा रहा है कि सर्वे के दौरान मुख्य गुंबद के नीचे खंभे में स्वास्तिक का चिन्ह मिला है। वहीं गुंबद के नीचे दक्षिणी खंभे पर भी स्वास्तिक का चिन्ह मिला है। जबकि मस्जिद के प्रथम गेट के पास 3 डमरू के चिन्ह मिले है।

ज्ञानवापी सर्वे मामले पर आज सौंपी गई रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। बताया जा रहा है कि सर्वे के दौरान मुख्य गुंबद के नीचे खंभे में स्वास्तिक का चिन्ह मिला है। वहीं गुंबद के नीचे दक्षिणी खंभे पर भी स्वास्तिक का चिन्ह मिला है। जबकि मस्जिद के प्रथम गेट के पास 3 डमरू के चिन्ह मिले है।

वहीं रिपोर्ट के अनुसार ज्ञानवापी मस्जिद की उत्तर-पश्चिम दिशा में एक तहखाना दिखा है और तहखाने के ऊपर मलबा पड़ा था वहीं मलबे में पड़े पत्थरों पर मन्दिर जैसी कलाकृतियां दिखीं है इसके साथ ही परिसर में 3 फीट गहरा कुंड भी मिला है और कुंड के चौतरफा 30 टोटियां भी लगी थीं। और कुंड के बीच में लगभग 6 फीट गहरा कुआं दिखा है और कुंड के बीचो-बीच गोल पत्थरनुमा आकृति भी दिखी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV