कुंडी खड़काऊं या सीधा अंदर आऊं…भिड़े टाइगर श्रॉफ और संजू बाबा बागी 4 का टीजर देखकर ही दर्शक हुए पागल

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है।इसमे वो बेहद ही हिसंक अंदाज में नजर आ रहे है।

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है।इसमे वो बेहद ही हिसंक अंदाज में नजर आ रहे है। 1 मिनट 49 सेकंड के इस वीडियो में टाइगर और विलेन बने संजय दत्त की खूनी टक्कर देखने को मिलने वाली है का है और साजिद नाडियाडवाला निर्मित यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।बता दे कि, इसमें टाइगर फूल एक्शन मे नजर आ रहे है और साथ ही साथ इसमें गजब का खुन-खराबा भी दिखाया गया है। टीजर देख फैंस बहुत ज्यादा ही एक्ससिटेड हो गए है।इसमे सोनम बाजवा और हरनाज सिंधू भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है।

ट्रेलर वीडियो में है खूब खून खराबा

‘बागी 4’ के टीजर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के डायलॉग से होती है कि ‘जरूरत हमारी जरूरी में फर्क होता है। अलीशा तेरी जरूरत थी और मेरे लिए जरूरी।’ इस डायलॉग के दौरान संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू को रोते हुए दिखाया गया है। लेकिन इसके बाद शुरू होता है असली खेल। संजय दत्त फुल ‘मार-काट’ मोड में हैं। वो इंसानों को ऐसे काट रहे हैं, जैसे कोई सब्जी हो। यही हाल टाइगर श्रॉफ का भी है।

देश के सबसा बड़ा एक्टर बागी बन गया

टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म का नया टीजर रिलीज़ हो गया है, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स का सामना करना पड़ा। फिल्म में टाइगर श्रॉफ का एक दिलचस्प डायलॉग है, “बचपन में अपनी मां से कहानी सुनता था एक हीरो की और एक विलेन की, तब पता नहीं था कि मेरी कहानी का हीरो भी मैं ही होऊंगा और विलेन भी।” इस डायलॉग ने फिल्म के अंदर एक गहरी छाप छोड़ी है। टीजर में हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे कलाकारों के भी वॉयलेंट सीन देखने को मिल रहे हैं। टाइगर श्रॉफ का एक और डायलॉग “कुंडी खड़काऊं या सीधा अंदर आऊं…” दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है।

Related Articles

Back to top button