shraddha murder case: श्रद्धा वाकर के पिता ने वसई पुलिस पर लगाया आरोप, कहा “मेरी बेटी जिन्दा होती यदि….”

मृतक श्रद्धा वाकर जिसे आफताब ने 36 टुकड़े करके मार डाला था, के पिता विकास वाल्कर ने वसई पुलिस पर अपनी बेटी की हत्या के मामले में...

मृतक श्रद्धा वाकर जिसे आफताब ने 36 टुकड़े करके मार डाला था, के पिता विकास वाल्कर ने वसई पुलिस पर अपनी बेटी की हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया हैं. उन्होंने कहा हैं कि अगर वसई पुलिस ने उसकी मदद की होती तो उनकी बेटी जिंदा होती.

विकास वाल्कर ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई. वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा हैं. अगर उन्होंने मेरी मदद की होती, तो मेरी बेटी जिंदा होती.”

मृतिका श्रद्धा के पिता विकास मदान वाकर ने बीते 8 नवंबर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी. श्रद्धा के पिता ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं. उनकी 26 साल की बेटी श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी.

वहीं पर श्रद्धा की आफताब अमीन से मुलाकात हुई. फिर दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. परिवार के विरोध करने पर श्रद्धा और आफताब ने अचानक मुम्बई छोड़ दिया था. इसके बाद वो महरौली के छतरपुर इलाके में रहने लगे.

युवती की हत्या के 5 महीनों बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बीते शनिवार को आफताब को पकड़ा. पूछताछ में आफताब ने पुलिस को बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा होता था. बीते 18 मई को शादी करने को लेकर ही दोनों में झगड़े के दौरान उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

Related Articles

Back to top button