
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर दलित किशोर को जबरन पेशाब पिलाया गया था। मामले में किशोर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन घटना के कुछ ही दिन बाद आरोपियों की रिहाई हो गयी। आरोपियों की रिहाई परिवार में डर का माहौल है।
श्रावस्ती में किशोर को जबरन पेशाब पिलाने का मामला
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 14, 2024
➡आरोपियों की रिहाई के बाद डर से सहमा है पीड़ित परिवार
➡रात भर जागकर बहन कर रही परिवार की निगरानी
➡SC /ST आयोग ने हुए पेशाब कांड का लिया संज्ञान
➡आयोग के अध्यक्ष असीम अरुण ने जांच रिपोर्ट किए तलब
➡आयोग ने एसपी से विस्तृत… pic.twitter.com/ACBUol5aM3
दबंगों के डर से दलित परिवार इतना सहम गया है कि परिवार के सदस्य रात रातभर जाग कर घर वालों की रखवाली कर रहे है। आरोपियों की दबंगई से पीड़ित परिवार बता रहा अपनी जान को खतरा। SC /ST आयोग ने श्रावस्ती में हुए पेशाब कांड का लिया संज्ञान। आयोग के अध्यक्ष असीम अरुण ने जांच रिपोर्ट सहित सभी अभिलेख किए तलब। आयोग ने एसपी श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया से 29 जुलाई तक विस्तृत आख्या भेजने का दिया निर्देश।
बता दें कि एक जुलाई को गांव के ही किशन उर्फ भूरे तिवारी पुत्र बड़के उर्फ पवन ने उसके 15 वर्षीय छोटे भाई से डीजे मशीन रखवाने को कहा था जिसे रखवा कर लौटते समय तीनों ने उसे दोबारा जेनरेटर रखवाने को कहा था। आरोप है तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे गांव के ही दिलीप मिश्रा पुत्र बाबूराम, सत्यम तिवारी पुत्र रमाकांत ने उसे रोक लिया। और किशोर को बियर की बोतल में पेशाब भरकर जबरन पिलाया था।








