श्रावस्ती : किशोर को जबरन पेशाब पिलाने का मामला, आरोपियों की रिहाई के बाद डर से सहमा परिवार

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर दलित किशोर को जबरन पेशाब पिलाया गया था। मामले में किशोर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन घटना के कुछ ही दिन बाद आरोपियों की रिहाई हो गयी। आरोपियों की रिहाई परिवार में डर का माहौल है।

दबंगों के डर से दलित परिवार इतना सहम गया है कि परिवार के सदस्य रात रातभर जाग कर घर वालों की रखवाली कर रहे है। आरोपियों की दबंगई से पीड़ित परिवार बता रहा अपनी जान को खतरा। SC /ST आयोग ने श्रावस्ती में हुए पेशाब कांड का लिया संज्ञान। आयोग के अध्यक्ष असीम अरुण ने जांच रिपोर्ट सहित सभी अभिलेख किए तलब। आयोग ने एसपी श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया से 29 जुलाई तक विस्तृत आख्या भेजने का दिया निर्देश।

बता दें कि एक जुलाई को गांव के ही किशन उर्फ भूरे तिवारी पुत्र बड़के उर्फ पवन ने उसके 15 वर्षीय छोटे भाई से डीजे मशीन रखवाने को कहा था जिसे रखवा कर लौटते समय तीनों ने उसे दोबारा जेनरेटर रखवाने को कहा था। आरोप है तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे गांव के ही दिलीप मिश्रा पुत्र बाबूराम, सत्यम तिवारी पुत्र रमाकांत ने उसे रोक लिया। और किशोर को बियर की बोतल में पेशाब भरकर जबरन पिलाया था।

Related Articles

Back to top button