कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने किया ड्रीम डेब्यू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर के (75) और रवींद्र जडेजा (50) के अर्द्धशतक और पांचवें विकेट के लिए उनके नाबाद 113 रन की साझेदारी ने भारत को कानपुर टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 258 रन पर पहुंचा दिया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर के (75) और रवींद्र जडेजा (50) के अर्द्धशतक और पांचवें विकेट के लिए उनके नाबाद 113 रन की साझेदारी ने भारत को कानपुर टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 258 रन पर पहुंचा दिया।

वहीं इस मैच से टेस्ट में डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने आखिरी सत्र में बेजोड़ बैटिंग करते हुए भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। बता दे कि अय्यर को महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप सौंपी। वहीं श्रेयस के पिता संतोष अय्यर अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए देखकर बहुत खुश हैं। 

इसके साथ ही श्रेयस के पिता संतोष अय्यर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, वह हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले। बता दे कि 23 मार्च को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में कंधा में चोट लगने के चलते  अय्यर को लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा था। 

Related Articles

Back to top button