महाकुंभ में भरा श्री काशी विश्वनाथ का खजाना, भीड़ ने तोड़ा श्रावण मास का रिकॉर्ड !

प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह से अयोध्या, काशी, चित्रकूट, विंध्याचल जैसे धार्मिक शहरों में श्रद्धालु लाखो की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे है। धर्म की नगरी काशी में श्रद्धालुओं की लगती लगातार भीड़ ने जहां एक तरफ शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ाया है, तो वही दूसरी ओर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के चढ़ावे ने भी काफी बढ़ोतरी हुई है।

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह से अयोध्या, काशी, चित्रकूट, विंध्याचल जैसे धार्मिक शहरों में श्रद्धालु लाखो की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे है। धर्म की नगरी काशी में श्रद्धालुओं की लगती लगातार भीड़ ने जहां एक तरफ शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ाया है, तो वही दूसरी ओर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के चढ़ावे ने भी काफी बढ़ोतरी हुई है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार महाकुंभ से माघी पूर्णिमा तक करीब डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन – पूजन किया है। वही इस दौरान बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान भी दिए। अधिकारियों के अनुसार विगत एक महीने में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने करीब 7 करोड़ रुपए का दान मिला है।

एक महीने में डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या विगत एक महीने में एक रिकॉर्ड है, अब तक किसी भी एक माह में इतने श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को नहीं पहुंचे है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से 11 फरवरी के बीच करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन किया है। वही इस आंकड़े को देखकर काशी के पुरोहितों ने इस महाशिवरात्रि तक एक महीने में करीब 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने का अनुमान लगाया है।

माघी पूर्णिमा का पलट प्रवाह, श्रद्धालुओं से पटा वाराणसी शहर

बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में गुरुवार को भी लाखो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे है। माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद पलट प्रवाह से पूरा शहर श्रद्धालुओं से पट गया है। अनुमान के अनुसार गुरुवार को करीब 10 लाख श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे है। जो मां गंगा में स्नान और नौका विहार के साथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ, काल भैरव, संकट मोचन जैसे प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे है। श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा शहर पटा हुआ है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन ने भी अतिरिक्त फोर्स के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ डटी हुई हुई। सुरक्षा एको देखते हुए सीसीटीवी और ड्रोन से भीड़ पर नजर रखी जा रही है, जबकि गंगा किनारे जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार चक्रमण कर रही है।

Related Articles

Back to top button