श्री राम चरित मानस के पाठ को गाकर बनारस के युवक ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. गोस्वामी तुलसी दास कृत संपूर्ण श्री राम चरित मानस के पाठ को 138 घंटे 41 मिनट 02 सेकेंड में गाकर बनारस के डॉक्टर जगदीश पिल्लई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. डॉक्टर जगदीश पिल्लई के लिए यह 5 वां मौका है, जब उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. डॉक्टर जगदीश पिल्लई के इस ख्याति को लेकर वाराणसी के लोगो में काफी खुशी का माहौल है. 5 वीं बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर सभी उनकी प्रशंसा कर रहे है.
विश्व का सबसे लंबा गाने के रूप में श्री राम चरित मानस को गाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले जगदीश पिल्लई ने बताया कि वर्ष 2016 में उन्होंने इंटरनेट पर दुनिया का सबसे लंबा गाना देखा था. अमेरिका के व्यक्ति द्वारा चर्च में गए जाने वाले कोयर को रिपीट कर सबसे लंबा गाना बनाया गया था. जिसे देखकर आइडिया आया कि अपने देश में 2 से 3 लाख श्लोक वाले रामायण और महाभारत है तो क्यों न इस रिकॉर्ड पर भी भारत का नाम हो.
ऐसे में रामाचारित मानस के श्लोकों के बीच में भजन -कीर्तन कर कुल 138 घंटे 41 मिनट और 02 सेकेंड गाने को रिकॉर्ड किया गया. इस गाने की रिकॉर्डिंग वर्ष 2019 में शुरू हुई थी लेकिन कोर्ट के वजह से यह कुछ समय के लिए रुक गया था.कुछ समय बाद जब यह शुरू हुआ तो अक्टूबर 2022 में रिकॉर्डिंग को पूरा किया गया. वही जगदीश पिल्लई के इस उपलब्धि पर बधाई देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” पहुंचे. इस उपलब्धि को लेकर उन्होंने डॉक्टर जगदीश पिल्लई को बधाई देते हुए खूब प्रशंसा की.
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, भारत समाचार, वाराणसी