
Ayodhya International Airport : अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेगें. अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही है. प्रभु राम के विराजमान होने से पहले अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुलभ करने की तैयारी तेजी से चल रही है. आगामी 30 दिसंबर को पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. अयोध्या में श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को फ्लाइट का ट्रायल रन भी शुरू किया गया था.

अयोध्या
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 25, 2023
➡श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार
➡30 दिसंबर को प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे
➡रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही
➡श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुलभ करने की तैयारी
➡शुक्रवार को फ्लाइट का ट्रायल रन शुरू किया गया था
➡देश के किसी… pic.twitter.com/70p7frMuYb
बता दें कि अब पूरे देश के कहीं से भी कभी भी आप धर्म नगरी अयोध्या मात्रा कुछ घंटे में पहुंच सकते हैं. कुछ दिनों पहले भारतीय वायु सेवा के एआर बस ए 320 में अयोध्या एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग भी की है. इसके बाद 6 जनवरी से अयोध्या से दिल्ली, अयोध्या से अहमदाबाद के अलावा कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु के साथ-साथ गोवा के लिए भी इंडिगो की फ्लाइट सेवा शुरू कर दी जाएगी. नई दिल्ली से अयोध्या के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद इंडिगो की फ्लाइट 6 जनवरी और एयर इंडिया की फ्लाइट 16 जनवरी से नियमित आम श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो जाएगी.

ऐसे में शुरुआती किराए की अगर बात करें तो अयोध्या से दिल्ली तक का किराया लगभग 3600 रुपये है. लेकिन अगर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की बात की जाए तो दो दिनों तक यानी की 20 जनवरी को टिकट के दाम 12000 रुपये से अधिक है. अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Ayodhya International Airport) पर पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जो विमान सबसे पहले उतरेगा, वो बोइंग कंपनी का 737 NG. है ये भारतीय वायुसेना का खास विमान है, जो सिर्फ वीवीआईपी (VVIP) मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होता है.









