बाबा श्री काशी विश्वनाथ सुनेंगे श्री राम कथा, मां श्रृंगार गौरी के पूजन के साथ हुई शुरुआत !

कथा के दौरान श्री राम के राज्याभिषेक के दिन कितने पटाखे फूटते है इसका रिकॉर्ड भी प्रशासन के पास दर्ज होता है।

Varanasi News: बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी श्री राम कथा सुनाया जाएगा। इसकी शुरुआत मां श्रृंगार गौरी और नंदेश्वर की पूजा के साथ हो गई है। 9 दिनों तक चलने वाली कथा से पहले काशी के संतो ने ज्ञानवापी की मुक्ति की कामना के साथ काशी विश्वनाथ धाम परिसर में स्थित नंदी का दर्शन पूजन के साथ मां श्रृंगार गौरी और व्यास जी के तहखाने ( तलगृह) में दर्शन – पूजन किया।

66 वर्षों से चली आ रही प्रथा

कथा को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार बाबा विश्वनाथ को पिछले 66 वर्षो से सुनाई जाती है। काशी सत्संग समिति के द्वारा शुरू हुए श्री राम कथा को लेकर संतो ने बताया कि यह कथा औरंगजेब के समय जब मंदिर को तोड़ा गया उस समय काशी के ब्राहणो ने वर्ष में एक बार बाबा श्री काशी विश्वनाथ को रामकथा सुनाने का निर्णय लिया था।

माघ शुक्ल पक्ष के सप्तमी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा को पूर्ण होती है कथा

यह कथा माघ शुक्ल पक्ष के सप्तमी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा को पूर्ण होती है। कथा के दौरान श्री राम के राज्याभिषेक के दिन कितने पटाखे फूटते है इसका रिकॉर्ड भी प्रशासन के पास दर्ज होता है। वैदिक विधि विधान के साथ पूजन के साथ श्री राम कथा की शुरुआत किया गया।

Related Articles

Back to top button