टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुलकाबे में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। वही इस वर्ल्ड कप से पहले जिस डेविड वॉर्नर को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे उन्हें टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया है।
लेकिन डेविड वॉर्नर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर पाकिस्तानी के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर नाराज हो गए। और उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं उत्सुक था कि बाबर आजम को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना जाएगा। बेहद अनुचित फैसला लिया गया है” ।
आपको बता दे कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 303 रन बनाए है जबकि डेविड वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में 289 रन बनाए है। पर डेविड वॉर्नर ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन तो फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाख 53 रनों की शानदार पारी खेली जिस वहज से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब दिया गया है।