
Baba Saryus Das Suicide or Murder. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। डीडई थाना क्षेत्र स्थित बागेश्वरी धाम मंदिर के 74 वर्षीय पुजारी बाबा सरयू दास की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना शनिवार दोपहर की है। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर बाबा का शव कमरे में खून से लथपथ पाया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन स्थानीय लोग और श्रद्धालु कई सवाल उठा रहे हैं।
कमरे से चली गोली, दरवाजा था अंदर से बंद
घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। मंदिर में मौजूद सेवादारों ने बताया कि बाबा अपने कमरे में अकेले थे, तभी अंदर से गोली चलने की आवाज आई। जब सेवादार वहां पहुंचे तो कमरे का लोहे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और बाबा सरयू दास को कनपटी पर गोली लगे हालत में मृत पाया। पास में ही 315 बोर का देशी तमंचा पड़ा मिला।
पुलिस जांच में आत्महत्या की आशंका
सीओ इटवा शुभेंदु सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और तमंचे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि मौत के पीछे का सटीक कारण सामने आ सके।
कौन थे बाबा सरयू दास?
सेवादारों के मुताबिक बाबा सरयू दास सात साल पहले चित्रकूट से सिद्धार्थनगर आए थे और धौरहरा गांव में बागेश्वरी धाम मंदिर की स्थापना की थी। वे मंदिर में रहकर पूजा-पाठ और सेवा में जुटे रहते थे। हाल के दिनों में बाबा परेशान दिखते थे, लेकिन कारण किसी को नहीं बताया। उन्होंने कुछ बार कहा था कि “अब उन्हें यहां से जाना है।”
गांव में शोक और सवाल
बाबा की अचानक मौत से गांव में शोक की लहर है। श्रद्धालुओं में आक्रोश और कई सवाल भी उठ रहे हैं—
- क्या बाबा वाकई परेशान थे?
- उन्होंने आत्महत्या क्यों की?
- कहीं कोई उन्हें ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था?
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बड़ा योगदान दिया था, इसलिए इस तरह की मौत सभी के लिए चौंकाने वाली है।



