सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर जिले में 14 मई को महिला की गोली लगने से मौत के मामले में नया मोड़ आया है। ,जहां एक तरफ महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था लेकिन अब सदर थाने की पुलिस को क्लीन चिट मिल गई। आईजी बस्ती राजेश मोदक और पुलिस कप्तान डॉ0यशवीर सिंह ने मीडिया के सामने असली मुलजिम को हाजिर किया है।
पुलिस का दावा सदर थाना क्षेत्र के भीमापार निवासी जितेंद्र यादव नाम के इसी व्यक्ति ने 14 मई की रात में इस्लाम नगर में गोली चलाई थी। पुलिस का यह भी दावा है की जितेंद्र का पहले से ही गौ तस्करों से संबंध रहा है और यह पुलिस के लिए भी मुखबिरी किया करता था। इसी जितेंद्र की ही फायरिंग से 50 वर्षीय महिला रोशनी की मौत हुई थी।
पुलिस अधिकारियों का दावा अभी कई और बिंदुओं की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस के इस खुलासे से और सादर पुलिस को क्लीन चिट देने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसका पुलिस के पास कोई जवाब नही है। इस केस इस्लाम नगर के ग्रामीणों पर भी पुलिस पर हमला और काम में बाधा पहुंचाने को लेकर भी मुकदमे लिखे गए हैं ।