Silk Expo 2024: CM योगी ने किया ‘सिल्क एक्सपो’ का उद्घाटन, 16 कृषकों और उद्यमियों को किया सम्मानित

उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरे एक्शन मोड में हैं. जिसके तहत BJP में 3 महीने में बूथ से लेकर प्रदेश तक के संगठन में बदलाव किया जाएगा. 25 अक्टूबर..

Silk Expo 2024: यूपी में उपचुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसी बीच आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी ने सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया. साथ ही सीएम योगी ने 16 कृषकों और उद्यमियों को सम्मानित भी किया.
इस दौरान CM योगी ने कहा कि वाराणसी,भदोही और आजमगढ़ से मुबारकपुर तक के कई जिलों में सिल्क क्लस्टर डेवलप करने के लिए केंद्र ने कदम बढ़ाए हैं. काशीधाम बनने के बाद बनारसी साड़ियों की मांग में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है. बस्ती, गोरखपुर और देवीपाटन सहित कई मंडलों में रेशम उत्पादन बढ़ेगा.

यूपी में 75 से ज्यादा उत्पादों को मिला जीआई टैग

सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अपने परंपरागत उत्पाद के लिए नई पॉलिसी बनाई. जिसे एक जिला एक उत्पाद का नाम दिया. सरकार ने इसे उत्पादन, पैकेजिंग, मार्केटिंग और डिजाइनिंग से जोड़ा है. यूपी में 75 से ज्यादा उत्पादों को जीआई टैग मिला है.

उपचुनाव को लेकर एक्शन मोड में भाजपा

वही उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरे एक्शन मोड में हैं. जिसके तहत BJP में 3 महीने में बूथ से लेकर प्रदेश तक के संगठन में बदलाव किया जाएगा. 25 अक्टूबर तक सभी जिला चुनाव अधिकारियों की घोषणा होगी. 27 अक्टूबर तक संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं और 5 नवंबर तक जिला स्तरीय कार्यशालाएं होगी.

Related Articles

Back to top button