सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, 9 मजदूरों का निकाला गया बाहर, CM पुष्कर सिंह धामी श्रमिकों से कर रहे मुलाकात

उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन मजदूरों को पाइप के जरिए एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है। अब तक 11 मजदूर बाहर निकाले गये हैं। जबकि बाकी लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. 17 दिन तक लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज मजदूरों का बाहर निकाला जा रहा है।

उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन मजदूरों को पाइप के जरिए एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है। अब तक 11 मजदूर बाहर निकाले गये हैं। जबकि बाकी लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. 17 दिन तक लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज मजदूरों का बाहर निकाला जा रहा है। टनल साइट से पहली एंबुलेंस बाहर निकली है। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर बड़ा अपडेट आया है। टनल में फंसे श्रमिको को बाहर निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है। टनल में फंसे मजूदरों का सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिको से मुलाकात कर रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी मौजूद है।

उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन मजदूरों को पाइप के जरिए एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है. अब तक 11 मजदूर बाहर निकाले गये हैं। जबकि बाकी लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. सुरंग के अंदर NDRF की 3 टीमें मौजूद हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी टनल में मौजूद हैं। टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी।

इससे पहले सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर लिखा कि सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सुरंग आर पार हुई कुछ ही छड़ों मज़दूरों के बाहर निकलने के आसार से पहले सीएम पुष्कर धामी ने बाहर आकर बाबा बौखनाग देवता को श्रीफ़ल चढ़ाकर पूजा अर्चना भी की थी।

Related Articles

Back to top button