
लखनऊ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बयान दिया कि भारत निर्वाचन आयोग से 14 दिन का अतिरिक्त समय मांगा गया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) डेट 25 दिसंबर तक बढ़ने की संभावना है। रिणवा ने बताया कि वर्तमान में 11 दिसंबर तक SIR फॉर्म की अंतिम तारीख निर्धारित है, लेकिन आयोग से अतिरिक्त समय की उम्मीद जताई जा रही है।
लखनऊ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 10, 2025
➡भारत निर्वाचन आयोग से समय मांगा गया
➡यूपी में 14 दिन और बढ़ सकती है SIR डेट
➡अभी 11 दिसंबर SIR फॉर्म की डेट है
➡चुनाव आयोग से 14 दिन का अतिरिक्त समय मांगा
➡अब 25 दिसंबर तक SIR डेट बढ़ने की संभावना
➡UP में 99% डिजिटाइजेशन… pic.twitter.com/bLF2a7Qnah
रिणवा ने यह भी जानकारी दी कि यूपी में 99% डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है, और लगभग 80% लोगों की मैपिंग भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि फॉर्म 6 भरने की प्रक्रिया में और तेज़ी लाई जाएगी, जिससे लोगों को और सुविधाएं मिलेंगी।यह बदलाव चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी नागरिक का नाम वंचित न रहे।









