
खेल डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। फाइनल मैच में श्रीलंका की बल्लेबाज़ी बेहद ही खराब रही. 12 रन तक उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई. भारतीय टीम के स्टार पेसर सिराज श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 40 रन के स्कोर पर 8 विकेट गँवा दिए थे.
मो सिराज ने 6 ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट ले लिए थे. कुशल मेंडिस के आवला श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया है. अब ये देखना होगा की भारत को श्रीलंका को कितने रन की चुनौती पेश करता है.
एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 17, 2023
◆ एक ही ओवर में सिराज ने झटके 4 विकेट
◆ 12 ओवर के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन#Colombo #AsianCup2023 #INDvsSL pic.twitter.com/nV3ytpJP4y









