Desk: शुक्रवार को सीबीआई नें दिल्ली की आबकारी नीतियों को लेकर मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. इसको लेकर प्रदेश समेत पूरे देश में आप और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप बढ़ गया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर करीब 14 घंटो तक सीबीआई की छापेमारी चली थी. इस छापेमारी को लेकर सिसोदिया नें राजनीतिक द्वेष करार दिया था. इस मामलें में आप नें भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी को दिल्ली में हो रहे जनता के लिए अच्छे काम रास नही आ रहे हैं. यही कारण है कि भाजपा आप के प्रति लोगों का विश्वास देखकर बौखलाई है.
मुझे CM कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर BJP को मेरा संदेश-@ArvindKejriwal जी मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी ग़द्दारी नहीं करूँगा। मैं CM बनने नहीं आया, मेरा सपना है- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत न 1 देश बनेगा। पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
एक बार फिर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री BJP के संदेश पर पलटवार किया और ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला. डिप्टी सीएम नें ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मुझे सीएम कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर बीजेपी को मेरा संदेश-अरविंद केजरीवाल मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी ग़द्दारी नहीं करूँगा। मैं सीएम बनने नहीं आया, मेरा सपना है- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत न 1 देश बनेगा. पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं’.
गौर हो कि आज सुबह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया नें ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो’.
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया के घर पर बीते शुक्रवार को सीबीआई नें छापा मारा था, हालांकि इसमें एजेंसी को कुछ हाथ नही लगा था. लेकिन अब इस मामलें में सियासी बवाल देखनें को जरुर मिल रहा है.