भाभी ने ननद से रचाई शादी, पति को नहीं कोई ऐतराज, बड़ी बहन बनी प्यार में बाधा, थाने पहुंचा मामला…

समस्तीपर जिले से प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया हैं। यहां ननद के प्रेम में पागल भाभी ने उससे शादी रचा ली।

समस्तीपर जिले से प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया हैं। यहां ननद के प्रेम में पागल भाभी ने उससे शादी रचा ली। अपनी पत्नी की इस शादी से उसके पति को भी कोई ऐतराज नहीं और तीनों लोग एक साथ रह रहे थे। पर इनके प्यार को महिला की बड़ी ननद की नजर लग गई और वह इन दोनों के प्यार में बाधा बन गई। महिला को अपने पति से दो बच्चे भी हैं।

पूरा मामला बिहार के समस्तीपर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के धारा गांव का है। बताया जा रहा है कि सुकला देवी की शादी साल 2013 मे प्रमोद से हुई। शादी के बाद इन दोनों को जिन्दगी अच्छे से चल रही थी और दोनों से दो बच्चे भी हुए। इसी दौरान सुकला देवी को अपनी छोटी ननद सोनी देवी से प्यार हो गया और अभी पांच महीने पहले दोनों से शादी रचा ली। शुकला देवी की शादी अपनी ननद सोनी देवी से होने की जानकारी जब शुक्ला देवी के पति प्रमोद को हुई तो दोनों की रजामंदी होने की वजह से उसको इस शादी से कुछ ऐतराज नही हुआ।

इसी बीच शुक्रवार को सोनी देवी की बड़ी बहन उषा देवी (सुकला देवी की बड़ी ननद) पहुंची और सोनी को जबरजस्ती अपने साथ ले गई। इसकी शिकायत करने सुकला देवी अपने पति प्रमोद के साथ थाने पहुंची जहां पर पुलिस से अपनी ननद सोनी को वापल लाने के लिए शिकायत दर्ज कराई। सुकला देवी ने बताया कि उसकी बड़ी ननद 10-15 लोगों के साथ सोनी को जबरजस्ती उठा कर ले गई है।

थाने पहुंची सुकला देवी ने कहा कि वह सोनी के बिना नहीं रह सकती, उससे बहुत प्यार करती है। इस मामले में सुकला देवी के पती प्रमोद का कहना है कि उसको दोनों से कोई शिकायत नहीं है, वह अपनी पत्नी सुकला के साथ है और उसको जो अच्छा लगता है करे। इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने बताया कि सुकला नामक महिला ने आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button