बीएसपी को एकतरफा वोट दे रही है पब्लिक बनने जा रही है बहन जी की सरकार- सतीश मिश्र

BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भारत समाचार से बात खास बातचीत करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण में हुए मतदान में बहुजन समाज पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जनता ने एकतरफा अपना समर्थन BSP को दिया है.अपनी बातों की अगली कड़ी में मिश्रा ने बताया कि बहन जी की रैलियों में जनसैलाब उमड़ रहा है ब्राह्मणों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ख़ुशी दुबे अभी भी जेल में हैं,पिछली सरकार में 100 से अधिक ब्राह्मणो के एनकाउंटर हुए,इस बार ब्राह्मण दिखा देगा कि वह कहा खड़ा है और उसका समर्थन किसको है .ब्राह्मण की नाराजगी इस सरकार में देखी जा सकती है.

अयोध्या के सहारे BJP पर हमला बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या का सर्वाधिक विकास बीएसपी की सरकार में ही हुआ है.राम हमारी आस्था के प्रतिक हैं और भाजपा केवल इस मुद्दे पर राजनीती करती हुई आयी है. BSP महासचिव सतीश मिश्रा ने गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा और कहा सपा भासपा और भाजपा सभी आपस में मिलें हैं. यह आपसी गठबंधन है.मुलायम सिंह यादव और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की हुई पिछले दिनों मुलाकात को लेकर महासचिव ने कहा कि ये आपस में मिलते है और साथ फोटो खिचाते हैं.अपनी जीत को आश्वस्त करते हुए प्रमुख ने कहा कि इस बार बहुजन समाज पार्टी का परचम लहराएगा,बहन जी की रैलियों में 5 लाख से अधिक लोगों की भीड़ आ रही है.आज दलित समाज का पूरा वोट बीएसपी के साथ जा रहा है.

Related Articles

Back to top button