5 दिन तक भाई के शव के पास भूखी बैठी रही बहन, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा

रायबरेली। रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र से एक मन को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कस्बे के एक घर में बुजुर्ग व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लेकिन इस घटना को और भी अधिक मार्मिक बना दिया उस दृश्य ने, जहां मृतक की मानसिक रूप से अस्वस्थ बहन पिछले 5 दिनों से शव के पास ही भूखी-प्यासी बैठी रही।

बदबू आने पर खुला मामला

स्थानीय लोगों ने जब घर से तेज़ बदबू आने की सूचना पुलिस को दी, तो हरचंदपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची। गेट खोलते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए, घर के अंदर एक बुजुर्ग का शव पड़ा था और ठीक उसी के पास उसकी बहन जीवित अवस्था में बैठी हुई थी, जो कई दिनों से भोजन और पानी के बिना वहीं थी।

संदिग्ध परिस्थिति में मौत

मृतक की पहचान कस्बे के निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृत्यु 5 दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मृतक की बहन को बाहर निकाला और तुरंत मेडिकल सहायता दिलवाई। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और लंबे समय से अपने भाई के साथ ही रह रही थी। पुलिस मामले की संपूर्ण जांच में जुटी है और प्रशासन ने पीड़ित महिला की देखभाल के निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Back to top button