Desk : देश में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला त्यौहार ई-बहन के पवित्र रिश्ते को बेहद ही खास बनाता है.11 अगस्त को मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर बाजार सज गए हैं.लेकिन राखियों के डिजाईन में इस बात काफी अंतर नजर आ रहा है. इस बार ट्रेडिशनल राखियों में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की डिजाईन के साथ सबसे ज्यादा बुलडोजर वाली राखी की डिमांड दिक रही है.
आपको बता दें कि बाजारों में सामान्य राखी के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बुलडोजर की राखी का ज्यादा क्रेज इस बार देखने को मिल रही है. ऐसे में बाजार में कई डिजाइनर राखियां मिल रही हैं.वही काशी में राखी की दुकानों पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ की मॉडल की,कार्टून वाली राखी, जरी वाली राखी और इसके साथ ही चंदन वाली राखी मौजूद हैं. बाजारों में सामान्य राखी के अलावा चांदी से बनी राखियों की खासी डिमांड रही है. इन सबके बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राखी का क्रेज ज्यादा है. चांदी से में मोदी रखी बनाई गई है जो सभी के ध्यानाकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.
रक्षाबंधन के लिए राखियां खरीदने के लिए बहनें अपने भाइयों की कलाई पर खूबसूरत और आकर्षक राखी बांधने के लिए बाजारों से खरीदारी करने में जुटी हुई है वाराणसी के बाजार में इन दिनों ट्रेडीशनल राखियों की डिमांड काफी देखी जा रही है. दुकानदारों की मानें तो आज के समय में ट्रेडीशनल राखी काफी बिक रहे हैं जिसको देखते हुए हम लोगों ने भी काफी अच्छी अच्छी ट्रेडिशनल राखियां बाजारों में बिक रही है. दुकानदारों का कहना है कि बाजार में 2 रुपए से लेकर 160 रुपए तक की राखिया बिक रही हैं.