
यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व सासंद प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ SIT ने चार्जशीट दाखिल की है। दरअसल, SIT प्रज्वल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 4 मामलों में जांच कर रही है। ऐसे में उनके खिलाफ 2 हजार पन्नों ज्यादा की चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसमें करीब 150 लोगों के गवाह शामिल हैं।
विशेषज्ञों से राय लेकर दाखिल की गई चार्जशीट
एक स्पेशल कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक नौकरानी के साथ भी यौन उत्पीड़न का आरोप भी शामिल है। वहीं आरोप पत्र में स्थान निरीक्षण, भौतिक, वैज्ञानिक, जैविक, मोबाइल, डिजिटल समेत अन्य इकट्ठा किए गए सबूत शामिल हैं। ऐसे में SIT की तरफ से कहा गया है कि चार्ज शीट दाखिल करने से पहले विशेषज्ञों से राय भी लगी गई थी।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
गौरतलब है कि विधायक एचडी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और JDS मुखिया एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं। इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 354 (ए) के तहत आरोप दाखिल किया गया है। इसके अलावा एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 376 (2)(के), 354, 354(ए) और 354(बी) के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गई है।