SIT को मिले बड़े पैमाने पर मदरसों में विदेशी फंडिंग के सबूत, सिर्फ 2 साल में 150 करोड़ से अधिक रुपए मिले

SIT को मिले बड़े पैमाने पर मदरसों में विदेशी फंडिंग के सबूत, सिर्फ 2 साल में 150 करोड़ से अधिक रुपए मिले

उत्तर प्रदेश में स्थित मदरसों की एसआईटी जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग के सबूत मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो साल में पूरे प्रदेश के  108 मदरसों में 150 करोड़ की फंडिंग हुई। इन मदरसों को खाड़ी देशों से फंडिंग हुई।

एसआईटी रिपोर्ट के अनुसार बहराइच, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती के साथ-साथ सहारनपुर, देवबंद, आजमगढ़, मुरादाबाद, रामपुर अलीगढ़ समेत दर्जन भर जिलों के मदरसों को विदेशी फंडिंग हुई है। फंडिंग भेजने वाली संस्था कौन सी है?, कहां से भेजी गई रकम?, किस तरीके से भेजी गई रकम? और यह रकम किस अकाउंट से भेजी गई? एटीएस ने पूरा ब्योरा मांगा है।

इसके अलावा अब फंडिंग में मदरसों को मिले रकम को कहां और किस मद में खर्च किया गया?, खर्च की पूरी रसीद और खरीदारी का पूरा बिल यह सब जांच के दायरे में होगा। बता दें कि बीते अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश सरकार ने एडीजी एटीएस और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अफसरों की तीन सदस्य एसआईटी गठित कर मदरसों की विदेशी फंडिंग की जांच के आदेश दिए थे।

Related Articles

Back to top button