
सीतापुर में पानी की टंकी गिरने की घटना के बाद राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में सहायक अभियंता (AE) संजीत यादव और अवर अभियंता (JE) सौरभ सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार के खिलाफ चार्जशीट जारी करते हुए विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
सरकार ने टंकी निर्माण में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेंसी टीपीआई (TPI) और गुणवत्ता जांच के लिए नियुक्त थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो घटना की सभी पहलुओं की जांच करेगी और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।









