
सीतापुर- सीतापुर में शारदा सहायक नहर से हुई कटान से लोग परेशान हो गए है. दरअसल, बीते दिन में सीतापुर में शारदा सहायक नहर के पास बनी सड़क धसने से अचानक नहर कट गई थी.और अचानक ज़िले के कई इलाकों में किसान अभी बाढ़ से निपट भी नहीं पाए थे कि तेज बहाव से कटी शारदा नहर के पानी से उनकी हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई. इसके अलावा शारदा नहर का पानी तेज़ी से दर्जनों गांवों तक पहुंच गया. कई गांव में पानी घुसने से सैकड़ों लोग मुसीबत में पड़ गए है.बता दें कि नहर का भयावह मंजर देखकर आस पास के गांव वालों में दहशत का माहौल है.
वहीं ताजा जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का लुधौरा,बिसवा दौरा आज है. दर्जनों प्रभावित गांवों के कटान से बचाव कार्य व स्थलीय निरीक्षण करेंगे.
वहीं देवरिया में खतरे के निशान से ऊपर सरयू बह रही है. बाढ़ के पानी से घिरा देवरहा बाबा का आश्रम.कहा जा रहा है.बाढ़ के पानी से देवरहा बाबा का आश्रम घिरा है. जिला प्रशासन,तहसील प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की.आश्रम पर जाने के लिए मात्र दो डेगी नावे लगाई गई. नाव पर लाइफ जैकेट की कोई व्यवस्था नहीं है.रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु आश्रम में दर्शन के लिए आते हैं.देवरहा बाबा का आश्रम बरहज क्षेत्र के मइल में है.
इसके अलावा सिद्धार्थनगर में लाल निशान के ऊपर राप्ती नदी बह रही है. सड़कों पर 3 फीट पानी भर गया है. लोग परेशान हो गए है.भनवापुर में राप्ती नदी का कहर जारी, ग्रामीण भयभीत है. भनवापुर ब्लॉक में दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित है.









