
सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी के लिए जा रहे दूल्हे अंकित की मौत हो गई। कोहरे के चलते उनका ई-रिक्शा ट्रॉली से पीछे से टकरा गया। इस हादसे में दूल्हे अंकित के माता-पिता और रिक्शा चालक भी घायल हो गए थे।
घायलों को पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान दूल्हे अंकित की मौत हो गई। यह हादसा दूल्हे के लिए सबसे काले दिन में तब्दील हो गया, जब वह अपनी शादी के दिन खुशियां मनाने जा रहा था।









