Sitapur :पत्नी जब रात में बन जाती है इच्छाधारी नागिन,फिर वो अपने पति से लेती खूनी बदला

मेराज ने अपने बयान में बताया कि शादी की बाद उसकी पत्नी ने उसे काट लिया था, जिसके बाद उसे झाड़ फूंक करवानी पड़ी थी।

UP: सीतापुर के महमूदाबाद में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां पर पति ने अपनी पत्नी पर नागिन बन कर रात में डराने का आरोप लगाया है। मामला तब सामने आया जब पति समाधान दिवस में पहुंच कर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई।

मामला महमूदाबाद के लोधासा गांव का है। यहां के रहने वाले मेराज ने शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में मेराज ने अपनी पत्नी नसीमुन पर आरोप लगाया है कि रात में वह नागिन बन कर उसे डराती है। उसे जान से मारने का प्रयास करती है। डर की वजह से वह रात में सो नहीं पाता है। मेराज ने अपने बयान में बताया कि शादी की बाद उसकी पत्नी ने उसे काट लिया था, जिसके बाद उसे झाड़ फूंक करवानी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button