
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। नशेड़ी युवक ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद को गोली मार ली। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की घटना है।
युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या की। मां की गोली मारकर, जबकि पत्नी की हथौड़े से मारकर निर्मम हत्या की। 3 बच्चों को छते से नीचे फेंक दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
युवक ने, परिवार को खत्म कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में युवक आए दिन घर में मारपीट करता था। जब परिजनों ने शराब पीने से मना किया तो परिवार को ही खत्म कर दिया।









