
देहरादून. उत्तराखंड में भारी बारिश से हाल बेहाल है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने कंट्रोल रूम में बैठे अफसरों के साथ बैठक की और लगातार बारिश से नदियों के जलस्तर और मार्ग बंद होने और नुकसान के बारे में भी विस्तार से चर्चा की है।
मंगलवार प्रदेश में बारिश से बेहाल उत्तराखंड के बीच राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का निरीक्षण करने पहुंचे। आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कंट्रोल रूम में बैठे अफसरों के साथ विस्तार से बीते दिनों हुई बारिश के बाद से लेकर आज तक नदियों के जलस्तर और मार्ग बंद होने और नुकसान के बारे में भी विस्तार से चर्चा की है। राज्यपाल ने ईश्वर से भी अनुरोध किया है कि इस विपरीत हालात में उत्तराखंड के ऊपर अपने मेहर बनाए रखे, इसके साथ ही राज्यपाल ने पूरी टीम की हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कामकाज की भी जमकर प्रशंसा की है।
वहीं पूरे प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का भी जल स्तर काफी बढ़ गया है। जिसको देखते हुए एसडीआरएफ की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिमा अग्रवाल ने कहा कि इस साल पिछले साल की अपेक्षा सगर की चौकिया की संख्या को बढ़ाया गया है और एसडीआर एक जवानों की संख्या में इजाफा किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनौती के लिए एसडीआरएफ के जवान पूरी तरह से तैयार है।









