बहराइच हिंसा पर बेकाबू हुए हालात, अब घरों में की जा रही आगजनी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कल से शुरू हुई हिंसा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि दंगाई अब इलाके में घरों को टार्गेट कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कल से शुरू हुई हिंसा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि दंगाई अब इलाके में घरों को टार्गेट कर रहे हैं। चुन-चुन कर घरों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके चलता वहां का आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। कल से शुरू हुई हिंसा को लेकर आज भी जबरदस्त तनाव का माहौल है। इसी के चलते अब भीड़ ने घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

सीएम के आदेश घटनास्थल पहुंचे आला अधिकारी

बता दें सीएम के मामले को पर संज्ञान लेने के बाद दंगाइयों से सख्ती से निपटने के आदेश पहले ही जारी कर दिया था। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस के आला अधिकारी और होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता मौके पर पहुंच चुके हैं। इंटरनेट बंद कर दिया गया है और करफ्यू लगा दिया गया है। PAC की 6 कंपनियां बहराइच पहुंच चुकी हैं।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हो चुकी है FIR

बता दें मामले में पुलिस प्रशासन ने FIR दर्ज कर ली है। मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली के अलावा 10 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button