
बुलंदशहर: बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. घर के भीतर सो रहे पति पत्नी को गोली मार दी गयी है. जिसमे महिला की मौत हो गई और पति गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. घटना बुलंदशहर के खुर्जानगर कोतवाली के विमला नगर की है. यहां घर में सो रहे दम्पति को गोली मार दी गयी जिसमे पत्नी की मौत हो गयी.हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों उसे मेरठ रेफर कर दिया.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के बेटे हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त घर का दरवाज़ा भीतर से बंद था और दोनों सो रहे थे. अब गोली किसने चलाई इसकी जाँच पुलिस कर रही है.