Rahul Gandhi के कोर्ट पहुँचते ही लगने लगे जय श्री राम के नारे, यहाँ पढ़ें पूरी खबर  

राहुल गांधी MP MLA कोर्ट पहुंचे तब वहां जय श्री राम के नारे लगाए गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डिजिटल डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर इन दिनों उत्तर प्रदेश में हैं। इस बीच मंगलवार यानी 20 फरवरी को उनको अचानक अपने यात्रा को छोड़ सुल्तानपुर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा। इस मामले पर सियासी गलियारों में भी माहौल ख़ासा गर्म नजर आया। खबर है कि इस दौरान जब राहुल गांधी MP MLA कोर्ट पहुंचे तब वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए बताते हैं आपको आखिर ये पूरा मामला क्या था…  

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ 5 वर्ष पूर्व आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आज सुल्तानपुर कोर्ट में सुनवाई होनी थी। इसी सुनवाई में राहुल गांधी अपने अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल के साथ विशेष कोर्ट में हाजिर होकर जमानत की मांग करने पहुंचे थें। जैसे ही वह सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, इसको इग्नोर करते हुए राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतरकर कोर्ट रूम की तरफ चले गये। इस दौरान सुनवाई में कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर करते हुए उन्हें 25-25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दिया है। आगे इस मामले पर अगली सुनवाई 2 मार्च को करने का आदेश जारी किया है।

जानें क्या था पूरा मामला?  

गौरतलब है कि, चार अगस्त 2018 को कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्र ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में मानहानि का केस दायर करवाया था। कांग्रेस नेता पर उनका आरोप था कि उन्होंने 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित एक प्रेस वार्ता में BJP के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में मिश्रा की ओर से अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 16 दिसंबर 2023 को राहुल के विरुद्ध वारंट जारी किया था।

Related Articles

Back to top button