स्कूल कॉलेज के बच्चों को बेचने थे स्मैक, तस्करी से जुड़े तीन युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस…

श्रीनगर में स्मेक तस्करी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है जनपद में आई नई एसएसपी श्वेता चौबे खुद तस्करी के मामलों पर अपनी नज़र बनाये हुए है।

रिपोर्ट-विनय भट्ट

श्रीनगर में स्मेक तस्करी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है जनपद में आई नई एसएसपी श्वेता चौबे खुद तस्करी के मामलों पर अपनी नज़र बनाये हुए है। आज पुलिस ने स्मेक तस्करी से जुड़े तीन युवकों की गिरफ्तारी की है तीनो को कीर्तिनगर पुल के समीप मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है पकड़े गए तीनो युवकों में से दो युवक उपनल कर्मी है जो अब पुलिस की गिरफ्त में है।

इन तीनो से पुलिस स्मेक चेन सम्बंधी जानकारी जुटा रही है। तीनो रामपुर बरेली से स्मेक लेकर स्कूल कॉलेज के बच्चो को बेचने का काम करते थे। पकड़े गए तीनो युवकों के पास से 13 ग्राम स्मेक मिली है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 लाख 50 हज़ार रुपये बताई जा रही है। इसमे तनुज रावत पुत्र महिपाल सिंह रावत निवासी ग्राम सोनला बचेर उपनल कंर्मी है जो पूर्व में बीएससी कर चुका है। जबकि रमन पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम कुपवाड़ा श्रीनगर गढ़वाल उम्र 20 वर्ष स्नातक कर चुका है। अमित पटवाल पुत्र स्वर्गीय कुंदन सिंह निवासी लोअर भक्तियाना श्रीनगर गढ़वाल उम्र 31 वर्ष बीफार्मा करके उपनल में कार्यरत था।

सीओ श्रीनगर स्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि पकड़े गए तीनो युवकों से पूछताछ जारी है। तीनो रामपुर बरेली से स्मेक लेकर श्रीनगर ओर उसके आस पास बेचा करते थे। उन्होंने कहा कि उनकी पुलिस टीम की पूरी कोशिश है कि स्मेक के नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ा जाए उन्होंने 9411112847 ,01346252102 नम्बर जारी करते हुए कहा कि स्मेक सम्बंधी कोई भी जानकारी हो इन नम्बरो पर बताई जा सकती है सभी की जानकारी को पुलिस गुप्त रखेगी ओर स्मेक से जुड़े लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button