
अमेठी- अमेठी में इस वक्त सियासी पारा आसमान छू रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा बीजेपी की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनावी मैदान में दिखाई देंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा नामांकन करने पहुंचे थे.अपने प्रस्तावक के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में गए. प्रशासन ने नामांकन स्थल पर 3 लोगों को अंदर भेजा था.
अमेठी – कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने नामांकन किया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 3, 2024
➡अमेठी से किशोरी लाल शर्मा ने नामांकन किया
➡केएल शर्मा ने 4 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.#Amethi | KL sharma | @INCIndia pic.twitter.com/pMJ7Zj5f1x
आज कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने नामांकन किया. केएल शर्मा ने 4 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है.अब लोगों को सियासी गलियारों में अमेठी के होने वाले चुनावी घमासान का इंतजार है.









