केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने कल इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट में अपनी बेटी शैनेल की सगाई की घोषणा की। स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ने अर्जुन भल्ला से सगाई की है।
स्मृति ईरानी ने जोड़े की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। जिसमें अर्जुन शैनेल को प्रपोज करते दिखाई दे रहें है। इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में स्मृति ईरानी ने एक हार्दिक संदेश लिखा, “उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है”।
इनकी इस पोस्ट पर फिल्मी सितारों और राजनेताओं समेत कई लोग बधाई दे रहें है। एकता कपूर और मौनी रॉय ने भी बधाई दी है। आपको बता दे कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के तीन बच्चे हैं जोहर, जोइश और शेनेले ।