बांग्लादेश के खिलाफ स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड, इस मामले में बनी भारत की पहली महिला खिलाड़ी

भारत की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 88 रन ही बना पाई थी। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम में महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने 10 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। आपको बता दें भारत की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 88 रन ही बना पाई थी। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं, इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है।

स्मृति ने खेली नाबाद शतकीय पारी

स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों में 1 छक्का और 9 चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। इस पारी के बदौलत उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन चुकी हैं। आपको बता दें स्मृति मंधाना ने 140 मैचों में कुल 3433 रन बनाए।

T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी

  • स्मृति मंधाना- 3433 रन- 140 मैच
  • हरमप्रीत कौर- 3415 रन- 172 मैच
  • मिताली राज- 2364 रन- 89 मैच

Related Articles

Back to top button