
म्यूज़िकल कंपोजर पलाश मुच्छल और वर्ड कप विनर स्मृति मंधाना की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से कई तरह की सवाल चल रहे है
बता दे कि स्मृति–पालाश की 23 नवंबर को होने वाली शादी टाल दी गई ,जिस पर दर्शकों मे काफी हैरानी रही जिसपर पलाश मुच्छल की बहन ने खुलकर बात की है
फिल्म फेयर मे बातचीत पर सिंगर पलक मुच्छल ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और पूछे गए सवालों के जवाब मे पलक ने कहा कि हमारा परिवार इस समय बहुत ही मुश्किलों से गुजर रहा है हम अपने परिवार को मजबूत रखने और सकारात्मकता फैलाने की कोशिश कर रहे है
क्या हुआ ऐसा जो 23 नवंबर को टली पलाश और स्मृति की शादी
शादी की रस्मों के दौरान अचानक दोनों परिवारों पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, शादी के दौरान स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी उसी के दौरान कुछ ही समय मे पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई थी ,अब पलाश और स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत ठीक बताई जा रही है
बता दे हाल ही मे उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह मास्क लगाकर वृंदावन में प्रेमाानंद महाराज से मिलते नजर दिखे, हालांकि दोनों परिवारों मे शादी को लेकर आधिकारिक अपडेट अभी तक कोई नहीं आए है









