ससुराल में दामाद पर टूटा कहर, पत्नी के मायके वालों ने पति को जमकर पीटा

बागपत: ससुराल वालों ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक दामाद को सरेआम पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि पिटाई के वक्त उसकी पत्नी मूकदर्शक बनी खड़ी रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मगर सिंघावली अहीर पुलिस अब तक सिर्फ “जांच” का झुनझुना पकड़ा रही है।

घटना बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव की है। यहां रहने वाले रोहित पुत्र रामपाल, जो विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी है, का आरोप है कि शनिवार रात उसकी पत्नी ने अपने भाइयों को बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कराई। वजह महज़ इतनी थी कि रोहित ने घर में आए एक अनजान व्यक्ति के बारे में पत्नी से पूछ लिया।

घायल की कोई सुनवाई नहीं

हमले में रोहित के चाचा बिजेंद्र और भाभी प्रीति भी घायल हुए, जो बीच-बचाव करने पहुंचे थे। रोहित ने किसी तरह सिंघावली अहीर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घायल का मेडिकल तो करवा दिया, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

वायरल वीडियो बना सबूत, फिर भी पुलिस सुस्त

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ तौर पर मारपीट और महिला की निष्क्रियता देखी जा सकती है। इसके बावजूद पुलिस ‘जांच जारी है’ कहकर मामले को दबाने की कोशिश में लगी है।

पुलिस की भूमिका पर सवाल

स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि साक्ष्यों के बावजूद कोई कार्रवाई न होना, कहीं न कहीं आरोपियों को संरक्षण देने का संकेत है। सवाल यह भी है कि क्या अब किसी महिला के कहने पर किसी व्यक्ति को पीटना अपराध की श्रेणी में नहीं आता? यह मामला उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिला-संबंधी पारिवारिक विवादों में पुलिस की भूमिका पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

Related Articles

Back to top button