इकबाल संग सात फेरे ले चुकी सोनाक्षी, बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारों ने की शिरकत

कपल की सबसे अच्छी दोस्तहुमा कुरैशी पार्टी में गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आई। उन्होंने साड़ी के साथ गोल्डन कलर का लॉन्ग श्रग भी कैरी किया है।

बालीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपने ब्याफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचा चुकी है। इस कपल ने 23 जून को शादी की है।सोनाक्षी की शादी न ही मुस्लिम रीति-रिवाज से और न ही हिंदू धर्म के अनुसार हुई। यह शादी 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक रजिस्टर्ड मैरिज की गई है। इसका दोनों ही धर्मों से कोई लेना-देना नहीं है। वही दोपहर को रजिस्टर मैरिज के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था। मुंबई के दादर में शिल्पा शेट्‌टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी की गई।जिसमें फैमिली, फ्रैंड्स और कई बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी। तो चलिए जानते है कि कौन – कौन से स्टार्स ने महफिल में चार चांद लगाया।

कपल की सबसे अच्छी दोस्तहुमा कुरैशी पार्टी में गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आई। उन्होंने साड़ी के साथ गोल्डन कलर का लॉन्ग श्रग भी कैरी किया है। सोनाक्षी सिन्हा और संजीदा शेख ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में साथ काम किया था। अब सोनाक्षी और संजीदा के बीच अच्छा बॉन्ड हो गया है।सोनाक्षी ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में संजीदा को बुलाया। इस दौरान का संजीदा का लुक वायरल है।

पार्टी में अनिल कपूर और चंकी पांडे को साथ में पोज देते हुए देखा गया है। अनिल कपूर ने पार्टी के लिए ब्लैक कलर के सूट में नजर आये । जिसमें वह एकदम कूल नजर आ रहे हैं। वहीं चंकी पांडे भी ब्लू कलर के ब्लेजर में काफी डैशिंग लग रहे थे। कपल के रिसेप्शन पार्टी में काजोल को पार्टी में अकेले आते हुए देखा गया अजय देवगन उनके साथ नजर नही आये और इसी के साथ -साथ हनी सिंह, रविंना टंडन, संजय लीला भंसाली, सायरा बानो और सिद्धार्थ जैसे कई बड़े स्टार्स भी पार्टी में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button