मनोरंजन डेस्क : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल से शादी के बंधन में बंधने जा रही है. दोनों की शादी को लेकर तैयारियां हो चुकी है. कपल के फैंस काफी समय से इस इस पल का इंतजार कर रहे थे. शत्रुघन सिन्हा का घर रामायण भी सजकर तैयार है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुके है.
बीते शुक्रवार को सोनाक्षी सिन्हा की मेहंदी सेरमनी हुई, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. वायरल तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा अपने होने वाले पति जहीर और दोस्तों के साथ नजर आ रही है. इसके अगले ही दिन शनिवार को सोनाक्षी के घर रामायण में एक पूजा हुई. जिसमे पिता शत्रुघन सिन्हाऔर माँ पूनम सिन्हा भी शामिल हुए थे.
खबरों की माने तो सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे को पिछले सात सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कई मौके पर दोनों एकसाथ स्पॉट भी हुए है,लेकिन कभी अपने रिश्ते पर पब्लिकली खुलकर नहीं बोले।