Raja Raghuvansi Murder Case:”राज को खत्म कर दो, फिर मैं विधवा बनकर शादी करूंगी!” सोनम पर चौंकाने वाला आरोप

राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा! पूछताछ में सोनम ने राज से कहा था "राजा को मार दो, फिर मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी"। गुवाहाटी से मंगाई गई कुल्हाड़ी, लोकेशन सोनम ने भेजी।

Raja Raghuvansi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा सामने आया है। पूछताछ के दौरान आरोपी सोनम रघुवंशी ने कथित रूप से स्वीकार किया कि हत्या की साजिश उसी ने रची थी। सूत्रों के मुताबिक सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह को राजा को खत्म करने के लिए उकसाया और इसके बदले शादी का वादा किया।

पूछताछ में सामने आई खौफनाक सच्चाई

“मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी, मार दो इसे” — सोनम का कथित बयान
हत्या से पहले होटल में रुके थे आरोपी, सोनम ने दी थी लोकेशन
गुवाहाटी से ऑनलाइन मंगवाई गई कुल्हाड़ी — पहले से तय था हत्या का तरीका
सोनम ने परिवार को भी झूठ और बहानों से अंधेरे में रखा

जांच एजेंसियों की आंखें फटी की फटी

पूछताछ कर रही शिलांग पुलिस के मुताबिक सोनम के व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की जांच की जा रही है।

  • घटनास्थल की लोकेशन सोनम ने ही साझा की थी
  • आरोपी होटल में 2 दिन पहले से मौजूद थे
  • हत्या के बाद सोनम ने सामान्य व्यवहार कर पूरे परिवार को गुमराह किया

अभी और खुलासों की उम्मीद

जांच टीम का कहना है कि
पूछताछ अभी जारी है
हत्या में और कौन-कौन शामिल था इसकी जांच
सोनम और राज कुशवाह की कॉल रिकॉर्डिंग्स और चैट में और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं

यह मामला अब केवल एक मर्डर केस नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का उदाहरण बनता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button