
सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स में एक बड़ा खनन हादसा हुआ है, जिसमें कई मजदूरों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। हादसा तब हुआ जब कंप्रेसर मशीन से होल करते समय पत्थर दरकने लगे, और इससे मलबा गिर गया।
सोनभद्र
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 15, 2025
➡पत्थर खदान में बड़ा खनन हादसा
➡कई लोगों की मौत की आशंका
➡कंप्रेसर मशीन से होल करते समय हादसा
➡9 की संख्या में कंप्रेशन मशीन से होल
➡होल करने के दौरान पत्थर दरकने से हादसा
➡कई मजदूर पत्थर गिरने से मलबे में दबे
➡ओबरा क्षेत्र के कृष्णा माइनिंग वर्क्स का मामला.… pic.twitter.com/jQFgCUHgKu
इस घटना में 9 कंप्रेशन मशीन से होल किए जा रहे थे, लेकिन अचानक पत्थर गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और राहत बचाव कार्य जारी है।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कई लोगों की मौत हो सकती है और घायलों की हालत गंभीर हो सकती है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और मौके पर पुलिस और प्रशासनिक टीम पहुंच गई है।









