सोनभद्र: 22 दिन के अंदर बुलडोजर की दूसरी बड़ी कार्रवाई, भू-माफियाओं में हड़कंप…

लखनऊ. पूरे प्रदेश में अवैध कब्जाधारियों पर चल रहे बाबा के बुलडोजर का प्रभाव सोनभद्र में भी देखने को मिलने लगा है। महज 15 दिनों में अवैध अतिक्रमण पर दूसरी बार बुलडोजर चलने से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी दुद्धी के कार्यभार संभालने के 22 दिन के अंदर बुलडोजर चलाने की दूसरी बड़ी कार्रवाई

लखनऊ. पूरे प्रदेश में अवैध कब्जाधारियों पर चल रहे बाबा के बुलडोजर का प्रभाव सोनभद्र में भी देखने को मिलने लगा है। महज 15 दिनों में अवैध अतिक्रमण पर दूसरी बार बुलडोजर चलने से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी दुद्धी के कार्यभार संभालने के 22 दिन के अंदर बुलडोजर चलाने की दूसरी बड़ी कार्रवाई। एनसीएल खड़िया परियोजना के सरकारी जमीन पर वर्षों से काबिज तीन अतिक्रमणकारियो पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करते हुए करोड़ों की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

एनसीएल खड़िया परियोजना की सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर बनाए गए अवैध मकान दुकान निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया और करोड़ों की सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया। सपा नेता जगत नारायण चौरसिया, कारोबारी अख्तर रजा और अवधेश सिंह यादव के अवैध निर्माण को गिरा दिया गया। बताते चलें कि सपा नेता जगत नारायण चौरसिया को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पूर्व करीबी माना जाता है और और मप्र समाजवादी पार्टी के पूर्व सचिव रहे हैं। दुद्धी एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा, पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा और एनसीएल के आला अधिकारियों के उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई हुई।

सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील के उप जिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा के नियुक्ति के 22 दिनों के अंदर बुलडोजर चलने की दूसरी बड़ी कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मचा हुआ है। सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हर हाल में खाली कराने के बात को आगे बढ़ाते हुए उप जिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने लगातार शासनादेश अनुसार ताबड़तोड़ बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को गिरा रहे हैं और करोड़ों की जमीन को अभी तक कब्ज़ा मुक्त करा चुके हैं। अनुमान अनुसार दोनों बुलडोजर की करवाई से लगभग 10 करोड़ की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आंबेडकर नगर गांव में अवैध अतिक्रमण पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है।

Related Articles

Back to top button