
उत्तर प्रदेश में सोनेलाल पटेल की विरासत बंट गई है। और उनकी जंयती के दिन उनकी दोनों बेटिया अनुप्रिया और पल्लवी एक दूसरे के आमने-सामने आ गई है । दरअसल अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती को दोनो बहनें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाना चाहती थी।
जिसको लेकर अनुप्रिया पटेल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है। लेकिन अब पल्लवी पटेल का कहना है कि उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पहले बुकिंग की थी लेकिन उनकी बुकिंग रद्द कर दी गई। और उनको जंयती मनाने की भी अनुमति नहीं दी गई।
वहीं पल्लवी पटेल के द्वारा लगाये गये इन अरोपों के बाद अनुप्रिया पटेल की तरफ से बुकिंग के कागज जारी किये गये है। और अनुप्रिया पटेल की पार्टी के प्रदेश अध्यक ने भी इन अरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पल्लवी पटेल विपक्ष की साजिश के चलते सोनेलाल पटेल की जयंती के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करना चाह रही हैं।








