सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने के दिए संकेत, BJP-RSS को लेकर कही बड़ी बात

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन चल रहा हैं. अधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. सोनिया गांधी ने कहा मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है.

लखनऊ- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन चल रहा हैं. कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन सांसद सोनिया गांधी ने लगभग 15 हजार प्रतिनिधियों को संबोधित किया. अधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं.

सोनिया गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व के साथ 2004 और 2009 में मिली जीत ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी. लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था.

सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि हम एक वाहन है जिसके द्वारा लोग समानता, स्वतंत्रता और न्याय के लिए लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों की आवाज को आगे बढ़ाते हैं, लोगों के सपने पूरे करते हैं. हमारा रास्ता आसान नहीं है लेकिन हम जरूर जीतेंगे.

अधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है. बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे बर्बाद कर दिया है. सोनिया गांधी ने कहा कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button