UP Cricket League 2024: जल्द ही उत्तर प्रदेश में लगेगा क्रिकेट का तड़का, इस दिन से शुरू होंगे मैच

UP Cricket League 2024: यूपी में टी20 लीग का दूसरा सीजन 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट का जोरदार तड़का देखने को मिलने वाला है।

UP Cricket League 2024: यूपी में टी20 लीग का दूसरा सीजन 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट का जोरदार तड़का जल्द ही देखने को मिलेगा। इस बार यूपी लीग के सभी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। लीग की शुरुआत 25 अगस्त को टूर्नामेंट के आगाज से पहले ओपनिंग सेरेमनी होनी है। बता दें कि लीग के पहले सीजन की कामयाबी के बात एक बार फिर से ये लीग ऑर्गनाइज़ कराई जा रही है। पिछले साल इस लीग के सारे मुकाबले कानपुर में खेले गए थे। लेकिन इस बार इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन लखनऊ में ही कराया जाएगा। इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा लेने जा रहीं हैं-जिनमें लखनऊ फाल्कन, गोरखपुर लायंस, काशी रूद्र, कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावरिक्स और नोएडा किंग्स शामिल हैं।

सबसे महंगे बिके भुवनेश्वर कुमार

इस सीजन में सबसे महंगी बोली भुवनेश्वर कुमार की लगी है। जिन्हें करीब 35 लाख में खरीदा गया है। दूसरे नंबर पर शिवम मावी हैं जिन्हें 20 लाख में काशी रुद्र ने खरीदा है। यश दायल को 7 लाख में गोरखपुर लायंस ने और 5 लाख में बल्लेबाज समीर रिजवी को लखनऊ फाल्कन ने खरीदा है। वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर पियूष चावला की भी बोली लगी है, उन्हें बेस प्राइस 7 लाख में नोएडा किंग्स ने खरीदा है। वहीं मेरठ से आने वाले रिंकू सिंह जिन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था। उन्हें भी लीग में इस बार मौका दिया गया है।

Related Articles

Back to top button